Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

पानी से भरे तालाब कब्जाने खाली कर रहा माफिया

यह दृश्य है सबलगढ़ विकासखंड के जवाहरगढ़ के तालाब का। जल संसाधन विभाग का तैयार किया गया जवाहरगढ़ का प्राचीन तालाब इसका उदाहरण है। यहां स्टेट टाइम वर्ष 1905 का तालाब बना हुआ है।

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

पूरी खबर सुनें
  • 170 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू
  • चीन पर सर्वाधिक 34% टैरिफ
  • भारत पर 27% पार्सलट्रिक टैरिफ
पूरी खबर सुनें
watar sors

प्राचीन तालाब में लेजम (पाइप) डले हुए हैं। इन लेजमों से एक ओर पानी बह रहा है। दरअसल यहां कभी मोटर तो कभी इंजन से लेजम डालकर तालाब को खाली किया जा रहा है। खाली होते ही इसकी जमीन का दुरुपयोग हो सकता है।

मुरैना. करीब 500 बीघा के प्राचीन तालाब में लेजम (पाइप) डले हुए हैं। इन लेजमों से एक ओर पानी बह रहा है। दरअसल यहां कभी मोटर तो कभी इंजन से लेजम डालकर तालाब को खाली किया जा रहा है। खाली होते ही इसकी जमीन का दुरुपयोग हो सकता है।

यह दृश्य है सबलगढ़ विकासखंड के जवाहरगढ़ के तालाब का। जल संसाधन विभाग का तैयार किया गया जवाहरगढ़ का प्राचीन तालाब इसका उदाहरण है। यहां स्टेट टाइम वर्ष 1905 का तालाब बना हुआ है। इसका फैलाव करीब तीन किमी एरिया में करीब 500 बीघा में बताया जा रहा है। उस तालाब पर वहां के कुछ दबंगों की नजर है।

तालाब पर कब्जा करने की नीयत

उनके द्वारा बड़ी संख्या में लेजम डालकर लिफ्ट एरीगेशन के माध्यम से तालाब का पानी ब्यर्थ में बहाया जा रहा है। इससे पूर्व मोटर व इंजन लगाकर खाली करने का मामला भी चर्चा में आया था। इसके पीछे उनका मकसद है कि तालाब खाली होने पर उस पर कब्जा करके खेती की जाएगी। इस तालाब के पानी से क्षेत्र के किसानों की खेती सिंचित होती है और आसपास का वाटर लेवल भी स्थिर बना हुआ है।

क्षेत्र की प्रमुख पहचान है प्राचीन तालाब

जवाहरगढ़ का प्राचीन तालाब क्षेत्र की प्रमुख पहचान है। यहां लोग इस तालाब से खेतों में पानी भी देते हैं और क्षेत्र का जल स्तर इस तालाब के चलते स्थिर रहता है। लोगों का कहना हैं कि अगर इस तालाब का अस्तित्व मिट गया तो क्षेत्र की पहचान भी मिट जाएगी।

जवाहरगढ़ का ये तालाब वर्षों पुराना है। इस तालाब से आसपास के क्षेत्र में किसानों की फसल की सिंचाई की जाती है। तालाब की उपयोगिता गर्मी के दिनों में ज्यादा महसूस होती है। जब पानी के लिए हाहाकार मच जाता है। तालाब पर लंबे अर्से से लोग कब्जा करने की नीयत बनाए हुए है। पानी कम होने पर यहां खेती होने लगती है। इस तालाब को बचाने के लिए जल संसाधन विभाग और स्थानीय प्रशासन के साथ ग्रामीण अगर आगे आते हैं तो तालाब की जमीन कब्जा होने से बच सकती है।

पुलिस प्रशासन का सहयोग नहीं

अंचल में तालाबों की जमीन को बचाने के लिए जहां स्वयंसेवी संस्थाएं प्रयास करती हैं वहीं स्थानीय पंचायतों के कारिंदे भी इनके लिए काम करते हैं मगर पुलिस प्रशासन का सहयोग नहीं मिलने की वजह से यह प्रयास अधूरे रह जाते हैं। अगर इस तालाब को लेकर स्थानीय स्तर पर आंदोलन किया जाए तो नि: संदेह इस तालाब का जीवन भी बढ़ सकता था। तालाब में बारिश के दौरान कैचमेंट एरिया से काफी पानी आता है। इस पानी से यह तालाब हर बारिश में बढ़ जाता है।

सख्त कार्रवाई को लिखेंगे

जवाहरगढ़ के तालाब पर लेजम डालकर खाली करने की शिकायत मिली थी, मौके पर पहुंचकर लेजम को हटवाया था अगर फिर से लेजम डाली गई हैं तो मैं फिर से विजिट करके संबंािधतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा जाएगा।
प्रदीप तिवारी, इंजीनियर, जल संसाधन विभाग

राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

अभी चर्चा में
(35 कमेंट्स)

अभी चर्चा में (35 कमेंट्स)

User Avatar

आपकी राय

आपकी राय

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?


ट्रेंडिंग वीडियो

टिप्पणियाँ (43)

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है

सोनिया वर्मा
सोनिया वर्माjust now

दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।

User Avatar