14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Today Weather Update: आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज से अंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मौसम शनिवार और रविवार को कूल रहने वाला है। प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
weather_alert_5.jpg

Weather Alert

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मध्य क्षोभमंडल में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के कारण 13 अप्रैल यानी शनिवार को यूपी में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस समय में बुलंदशहर, इटावा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बदायूं, बागपत, हापुड़, हाथरस, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली सहारनपुर और संभल के आसपास के क्षेत्र में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में योगी का धार्मिक उन्मादियों पर हमला, बोले- दंगाइयों को उल्टा लटकाकर मिर्ची का छोंका लगा देते हैं
तेज हवाओं के साथ गिरेंगे ओले

मौसम विभाग के मुताबिक, कासगंज, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर,आगरा, अमरोहा, बरेली, बिजनौर, एटा और फिरोजाबाद के आसपास बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने कहा, "14 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।"
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- सपा गुंडा, माफिया पैदा करने की फैक्ट्री, अखिलेश यादव ने राम मंदिर न्योते का किया अनादर
इन इलाकों में जारी हुआ येलो अलर्ट
ललितपुर, महोबा, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, शामली,अलीगढ़, बदायूं, बागपत, बुलंदशहर, इटावा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, जालौन, हाथरस, झांसी और आसपास के इलाकों में तेज झोंकेदार हवा, मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना।मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, आगरा, अमरोहा, बरेली, बिजनौर, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज और आसपास के क्षेत्रों में बिजली गिरने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: सांसद जी का रिपोर्ट कार्डः संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 207, रवि किशन ने पूछे 474
आज यहां ओलावृष्टि के आसार

फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली,आगरा, अलीगढ़, औरैया, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा और आसपास के इलाके में ओलावृष्टि की संभावना है।