AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

CG Film: जब भी छत्तीसगढ़ी सिनेमा की बात होती है, तो शुरुआत अक्सर ‘कहि देबे संदेस’ और ‘घर द्वार’ से होती है। इसके बाद ‘मोर छैयां भुईयां’ आती है, जिसने राज्य में फिल्म इंडस्ट्री की नींव रखी। लेकिन छत्तीसगढ़ी फिल्मकारों ने केवल अपनी मातृभाषा तक खुद को सीमित नहीं रखा। उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी कदम रखा और बॉलीवुड की दहलीज तक पहुंचे। छत्तीसगढ़ में बनी पहली हिंदी फिल्म थी ‘हल और बंदूक’, जिसे डोमार वर्मा ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में अरुण गोविल, ऋचा ठाकुर और परीक्षित साहनी जैसे नामी अभिनेता थे। शूटिंग भिलाई में हुई थी। हालांकि यह फिल्म बड़े स्तर पर रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन छत्तीसगढ़ के फिल्म इतिहास में इसका खास स्थान है।
इसके कई साल बाद, साल 2012 में आई 'आलाप', जिसने हिंदी बेल्ट के दर्शकों तक छत्तीसगढ़ को सही मायनों में पहुंचाया। 300 से ज्यादा स्क्रीनों पर रिलीज इस फिल्म को राज्य की पहली पैन इंडिया हिंदी फिल्म मानी जाती है। निर्देशक मनीष मानिकपुरी और निर्माता निशांत त्रिपाठी ने मिलकर यह फिल्म बनाई थी, जिसकी शूटिंग कवर्धा और आसपास के इलाकों में हुई थी।
फिल्मकार संतोष जैन बताते हैं कि ‘हल और बंदूक’ के निर्माता डोमार वर्मा बिजली विभाग में लाइनमैन थे। उन्होंने फिल्म का ऑडियो मुंबई की एक म्यूजिक कंपनी को बेच दिया था, शर्त थी कि म्यूजिक पहले रिलीज होगा, फिर फिल्म। लेकिन डोमार ने पहले ही दुर्ग की तरुण टॉकीज में फिल्म रिलीज कर दी। यह खबर जब कंपनी तक पहुंची, तो मुंबई से पुलिस लेकर निर्माता को गिरफ्तार करने आ गई। बाद में प्रोड्यूसर एसोसिएशन के हस्तक्षेप से समझौता हो गया और म्यूजिक कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ के निर्माता रॉकी दासवानी ने 2015 में ‘लैला टिपटॉप छैला अंगूठाछाप’ की हिंदी रीमेक ‘आई लव देसी’ बनाई। पहले इसका नाम था ‘हौले-हौले हो जाएगा प्यार’, जो पंजाबी बैकड्रॉप पर आधारित थी। फिल्म में गुलशन ग्रोवर समेत बॉलीवुड के कई कलाकार थे।
2018 में बिलासपुर के निर्माता रवि शुक्ला ने हिंदी फिल्म ‘कठोर’ बनाई। यह फिल्म देशभर के 100 शहरों में रिलीज हुई थी। मुख्य भूमिका में अभिनेता ललित परिमू थे। फिल्म की कहानी बिलासपुर सेंट्रल जेल के सिपाही नीलकंठ की थी, जिसकी रिटायरमेंट को दो साल बचे थे। ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया था, जो छत्तीसगढ़ की हिंदी फिल्मों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी।
अब छत्तीसगढ़ के फिल्मकार फिर से हिंदी सिनेमा की ओर बढ़ रहे हैं। इस साल निर्देशक कौशल उपाध्याय की फिल्म ‘जानकी’ रिलीज के लिए तैयार है, जिसे 400 से ज्यादा स्क्रीनों पर रिलीज करने की योजना है। फिल्म के निर्माता मोहित साहू हैं।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Updated on:
31 May 2025 01:03 pm
Published on:
30 May 2025 10:16 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।