
मोडिफाई साइलेंसर वाले 65 बाइको पर जुर्माना (Photo Pstrika)
Raipur News: पुलिस ने मोडिफाई सायलेंसर लगाकर चलने वाले 65 बुलेट चालकों पर 5000-5000 रुपए जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही सभी को मानक सायलेंसर लगवाने के बाद ही वाहन लौटाए गए। पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देशानुसार तेज आवाज करने वाले मोडिफाई सायलेंसर लगाकर चलने वाले बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध शहर के प्रमुख मार्गो में पुलिस ने चेकिंग पाइंट लगाकर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान मोडिफाई सायलेंसर लगे 65 बुलेट वाहनों को जब्त किया।
बता दे कि कुछ बुलेट चालक अवैध तरीके से मोडिफाई सायलेंसर लगाकर चलते हैं तथा सड़क पर चलते समय अचानक पटाखे की आवाज निकालने लगते हैं जिससे दूसरे वाहन चालकों में डर का माहौल व्याप्त हो जाता है। वाहन चालक अचानक तेज आवाज से घबराकर अनियंत्रित होकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
पुलिस ने आटो पार्ट्स संचालकों और बुलेट विक्रेताओं को भी नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। ऐसा नहीं करने पर उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
28 Jan 2026 12:48 am

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
