30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन मोड में कलेक्टर! सचिव निलंबित, रोजगार सहायक की सेवा समाप्त; सीईओ को नोटिस

MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने संवाद से समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत कई कर्मचारियों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Google source verification
rajgarh collector

MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के द्वारा संवाद से समाधान कार्यक्रम मंगलवार को शुरू किया गया। जिसमें आम नागरिकों से जुड़ी शिकायतों का तुरंत निराकरण हो सके। कलेक्टर ने पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ी पांच गंभीर शिकायत की समीक्षा की। जिसके बाद मौके पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

दरअसल, शिकायतकर्ता दांगी ने ग्राम पंचायत नाटाराम में खेत पर अवैध अतिक्रमण और दो साल से कोई कार्रवाई न होने का मामला उठाया था। जिसके बाद जांच में लापरवाही सामने आई थी। कलेक्टर ने तत्काल एक्शन लेते हुए पंचायत सचिव राधेश्याम दांगी को निलंबित और ग्राम रोजगार सहायक सचिव रामबाबू दांगी की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं डेटा एंट्री ऑपरेटर का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

सीईओ को कारण बताओ नोटिस

शिकायतकर्ता बनवारी सौंधिया ने समग्र आई.डी. ग्राम कोलूखेडा से ग्राम माण्‍डाखेडा खिलचीपुर ट्रांसफर करने के लिए आवेदन दिया गया था। पर आज की तिथि तक आवेदक की समग्र आई.डी. ट्रांसफर नहीं की गई है। जिससे आवेदक को काफी समस्‍या हो रही हैं। कलेक्‍टर ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए समाजिक सुरक्षा अधिकारी राजगढ़ को निलंबन का नोटिस व सीईओ जनपद राजगढ़ व खिलचीपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही सारंगपुर में सीसी सड़क निर्माण नहीं होने पर तत्‍कालीन पूर्व सरपंच को धारा – 92 के तहत नोटिस जारी करने व 15 दिवस में सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए हैं।