
प्रतियोगिताओं में दिखाया उत्साह, विजेताओं का सम्मान
सीकर.
राधाकृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिता हुई। प्राचार्या विनीता शर्मा ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में कोमल शेखावत प्रथम, कनिष्का जांगिड़ द्वितीय, पंकज गवरिया तृतीय स्थान पर रहे। एकल गीत प्रतियोगिता में अक्षय प्रथम, वर्षा कंवर तंवर द्वितीय, कंचन दानोदिया तृतीय स्थान पर रहे। नाट्य प्रतियोगिता में मेघा नायक ग्रुप मारू स्कूल सीकर प्रथम, संजू ग्रुप बजाज रोड सीकर द्वितीय, लोकेश दायां पिपराली तृतीय स्थान पर रहें। डायरी लेखन प्रतियोगिता में संगीता सोनी प्रथम, विकास पलसानिया द्वितीय, राकेश दायां तृतीय रहें। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका प्रधानाचार्या मधु पाठक, मीरा सैनी, नमिता साबू व सुशीला सैनी आदि ने निभाई।
राजकीय कला व कन्या महाविद्यालय में हुए आयोजन
सीकर. राजकीय कला महाविद्यालय कटराथल में मंगलवार को पांचवां संवाद-संगम कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य डॉ. आरएस अहीर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि दौलतपुरा सरपंच कुमार नारायण तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच भगवान ङ्क्षसह थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यार्थियों से शिक्षकों एवं अभिभावकों के सम्मान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को नेमीचंद गढ़वाल, बनवारी गढ़वाल, महेन्द्र डोरवाल व हरलाल डोरवाल सहित अन्य ने संबोधित किया। कार्यक्रम संचालन सह संयोजक डॉ. अनुपमा सक्सेना ने किया। इस दौरान पूर्व संयोजक डॉ. कुलकिरण गढ़वाल व समिति सदस्य डॉ. राजीव बगडि़या आदि मौजूद रहे।
Published on:
12 Feb 2020 05:13 pm
