11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चिन्तन शिविर से पहले ही गहलोत और पायलट गुट भिड़े

राहलु गांधी का स्वागत करने आए पायलट और गहलोत गुट के कार्यकर्ता भिड़े, हाथपाई तक आई नौबतरींगस रेलवे स्टेशन पर बोगी के पास नहीं आए गांधी, कार्यकर्ताओं में मायूसीएक कार्यकर्ता का गला दबाने की कोशिशचिन्तन शिविर से पहले कांग्रेस की फूट आई सामने...

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

May 13, 2022

चिन्तन शिविर से पहले ही गहलोत और पायलट गुट भिड़े

चिन्तन शिविर से पहले ही गहलोत और पायलट गुट भिड़े

रींगस. (सीकर). राहुल गांधी के नीमकाथाना व डाबला में जोरदार स्वागत की सूचना पर रींगस रेलवे स्टेशन पर देर रात सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच गए। लेकिन राहुल गांधी के रेलवे स्टेशन पर बोगी के पास नहीं आने से कार्यकर्ताओं में मायूसी दिखी। कार्यकर्ता स्वागत के लिए लाई मालाओं को वापस लेकर रवाना हो गए। यहां ट्रेन के आने से पूर्व ही महादेव सिंह खंडेला व सुभाष मील गुट के कार्यकर्ताओं में नारे लगाने को लेकर आपसी झड़प हो गई। तीखी नोकझोंक के बीच दोनों गुटों ने धक्का-मुक्की की। मामला हाथापाई तक भी पहुंच गया। एक गुट के कार्यकर्ताओं ने दूसरे गुट के एक कार्यकर्ता का गला दबाने की कोशिश भी। इससे हंगामा और बढ़ गया। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं व पुलिस के जवानों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार सुभाष मील अपने कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी का स्वागत करने रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वहीं किसान आयोग अध्यक्ष महादेव सिंह गुट के कार्यकर्ता खंडेला प्रधान गिरिराज सिंह के नेतृत्व में राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंचे थे। मील गुट के कार्यकर्ता सुभाष मील जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद व सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। महादेव सिंह खंडेला गुट के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसको लेकर दोनों खेमों में तनातनी हो गई। हालांकि कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए रींगस थाना अधिकारी हिम्मत सिंह व डीवाईएसपी सुरेंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर मौजूद रहे। देर रात पुलिस दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं को रेलवे स्टेशन से रवाना करने में जुटी रही।

इधर, नीमकाथाना व डाबला में स्वागत
राहुल गांधी के चेतक एक्सप्रेस से दिल्ली से उदयपुर जाते समय डाबला रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले स्वागत हुआ। यहां नीमकाथाना के पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा की अगुवाई में स्वागत किया गया। वहीं नीमकाथाना में विधायक सुरेश मोदी की अगुवाई में स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी ने विधायक मोदी से लगभग 40 सैकण्ड संवाद भी किया। राहुल ने नीमकाथाना विधायक को ट्रेन में बुला लिया। इस दौरान दोनों के बीच संक्षिप्त बातचीत भी हुई। विधायक ने राहुल गांधी से पार्टी की कमान संभालने का आग्रह किया। इस मौके पर डाबला सरपंच सागरमल यादव, राजेश सैनी, कमल सैनी, स्यालौदडा सरपंच अनिल कुमार, नरेन्द्र सैनी, बंटी शर्मा आदि मौजूद रहे।