
यातायात नियमों की पालना की ली शपथ
सीकर.
31 वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह सोमवार को प्रिंस स्कूल में हुआ। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में स्कूल के छात्र, छात्राओं, बस ड्राइवर्स ने भाग लिया। जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया विश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम में वक्ताओं ने दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने, सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, ऑवरलोडिंग व ऑवरक्राउडिंग नहीं करने तथा सडक़ सुरक्षा नियमों के पालना करने के संबंध में जानकारी दी। गुड सेमेरिटन के लिए सुप्रिम कोर्ट की गाइड लाइन्स के बारे में भी बताया गया। डॉ. एनके मिश्रा ने सडक़ हादसों में घायल व्यक्ति को मौके पर दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर आदि की जानकारी दी। समारोह में सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले मोटर डाइविंग स्कूल डीलर्स, फिटनेस सेंटर को सम्मानित किया गया। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न स्कूलों में आयोजित सडक़ सुरक्षा क्विज, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी आदि के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान श्रीराम यातायात प्रभारी डॉ. एनके मिश्रा, प्रिंस एजुहब के चेयरमैन डॉ. पीयूष सुंडा ने संबोधित किया।
Published on:
11 Feb 2020 04:58 pm
