11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रोडवेज प्रबंधक और कर्मचारियों में ठनी, पुलिस तक पहुंचा मामला

आगामी दिनो में व्यवस्थाएं होंगी प्रभावितजनता को कैसे मिलेगी राहत

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Jun 20, 2022

 आगामी दिनो में व्यवस्थाएं होंगी प्रभावित

आगामी दिनो में व्यवस्थाएं होंगी प्रभावित


सीकर.
राजस्थान रोडवेज के सीकर डिपो में कर्मचारियों की ओर से मुख्य प्रबंधक के घेराव और प्रदर्शन के मामले में टकराव बढता जा रहा है। सीकर डिपो के मुख्य प्रबंधक ने डिपो की सीटू यूनियन के पांच नेताओं के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवा दिया। वहीं यूनियन के नेताओं ने इसे मुख्य प्रबंधक की तानाशाही बताते हुए उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। दोनो पक्षों की ओर से की गई कार्रवाई से डिपो की व्यवस्था पर असर पडने का अंदेशा है। डिपो प्रबंधन की ओर से सीटू के सांवरमल यादव, महावीर पारीक, रामदेव सिंह टाकरिया, झाबर सिंह जाखड, रामदेव पूनिया के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया गया है। डिपो में दिनभर रोडवेज कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच मामले की चर्चा रही। मामले में दोनो पक्षों ने कार्रवाई को लेकर एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। डिपो की मुख्य प्रबंधक मुनकेश ने कहा कि सीटू यूनियन का प्रदर्शन करना और जबरन कक्ष में घुस जाना और वार्ता के नाम पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अन्य लोगों के साथ प्रदर्शन करना प्रबंधन पर दवाब बनाने के लिए किया है। सीटू सचिव सांवरमल यादव ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आगामी दिनो में कोई विरोध नहीं करे इसके लिए नामजद मामला दर्ज करवाया गया है। इसके विरोध में आंदोलन तेज किया जाएगा।

यह है मामला
डिपो में वरिष्ठता लागू करने, यूनियन के कर्मचारियों के साथ भेदभाव पूर्वक कार्रवाई करने, डिपो में अनियमिताएं, चहेते कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने, व बिना ड्यूटी कर्मचारियों को हाजिरी देने के खिलाफ पिछले कई दिन से आंदोलन किया जा रहा है। इसी आंदोलन के तहत 17 मई 2022 को डिपो में धरना प्रदर्शन व मुख्य प्रबंधक का घेराव किया गया।

परिवहन मंत्री को दी शिकायत
सीकर डिपो मुख्य प्रबंधक और राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू के बीच हुई वार्ता में बनी सहमति के विपरीत आदेश निकालने तथा कर्मचारी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने पर मुख्य प्रबंधक के खिलाफ परिवहन मंत्री, रोडवेज सीएमडी, जिला कलक्टर को शिकायत दी गई। सीटू के सांवरमल यादव ने बताया कि डिपो प्रबंधन की ओर से वार्ता पत्र दिए जाने के बाद कक्ष में गए थे। वार्ता में डिपो के खिलाफ कोई अशोभनीय टिप्पणी नहीं की गई। इसके बावजूद अगले दिन संगठन के नेताओं के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई गई है जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।