
swarnim bharat: स्वच्छता के लिए 70 घंटे श्रमदान करने का संकल्प
सीकर. होनहार बेटियां भी राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत ( swarnim bharat ) महा अभियान में सहभागी बनी है। शिक्षा विभाग की ओर से सबलपुरा स्कूल में आयोजित धोद ब्लॉक के गार्गी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अतिथियों ने बेटियों को पढ़ाई के साथ अपने गली-मौहल्लों को स्व‘छता के लिए 70 घंटे श्रमदान करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में राजकीय उ‘च माध्यमिक विद्यालय सबलपुरा की प्रधानाचार्या मनीषा व एसीबीईओ दिनेश पुरोहित ने पत्रिका अभियान के बारे में जानकारी दी।
आइये लेते हैं स्वर्णिम भारत के लिए शपथ
मैं अपने देश के संविधान मे विश्वास रखते हुए अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करूँगा/करूँगी।
मैं देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखूँगा रखूँगी।
मैं अपने देश की समृद्ध विरासत और प्रकृति का सम्मान करूँगा/करूँगी।
मैं जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के साथ समानता का व्यवहार रखूँगा रखूँगी।
मैं राजस्थान पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता हूँ/करती हूँ।
मैं अपने गांव/शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए इस साल अपने जीवन के 70 घंटे समर्पित करूँगा/करूँगी।
Published on:
15 Feb 2020 05:38 pm
