बल्दिया (Baldia (Baladia) गुजरात के कच्छ जिले की भुज तहसील में स्थित एक छोटा गांव हैं। इस गांव में रहने वाले सभी लोग करोड़पति है। यह गांव भारत के अन्य गावों की तुलना में सबसे ज्यादा समृद्ध और संपन्न है। बल्दिया को 2016 में एशिया का सबसे अमीर और संपन्न गांव होने का दर्जा भी मिल चुका है।