बॅालीवुड की एक्टर रकुल प्रीत सिंह का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली को एक पंजाबी परिवार में हुआ था।रकुल हमेशा से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी। 18 वर्ष की आयु में मॉडल के रूप में अपना सफर शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुवात कन्नड फिल्म गिल्ली से की थी। इसके बाद रकुल ठदाईयारा थाक्का, वेंकटद्री एक्सप्रेस, सर्राइनोडु जैसी कई साउथ फिल्मों में काम किया। 2014 में रकुल ने दिव्या खोसला की फिल्म यारियां से बॅालीवुड में डेब्यू किया।