भारत देश में धर्मों, परंपराओं और संस्कृति का पालन आज भी किया जाता है। यही वजह है कि कई तीज त्योहारों पर व्रत भी रखे जाते हैं। हिंदू धर्म में इन उपवासों का बहत महत्व है। व्रत रखने वाले दिन भर अन्न का सेवन नहीं करते और फलाहार या दूध व पानी और कई बार तो बिना कुछ खाए पिए यानी कि नर्जला व्रत भी रखते हैं। साल भर में कई व्रत रखे जाते हैं जैसे करवाचौथ का व्रत, नवरात्रि के व्रत, आदि।