लोकसभा चुनाव और विधानसभा की पांच सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लोकसभा चुनाव के लिए 435 प्रत्याशियों और विधानसभा उपचुनाव के लिए सत्य से प्रत्याशियों ने नामांकन भरे थे ।
शनिवार और रविवार को सभी चुनाव अधिकारियों ने नामांकन पत्रों की जांच की। जांच के बाद लोकसभा चुनाव के लिए 328 प्रत्याशी और विधानसभा उपचुनाव के लिए 27 प्रत्याशियों के नामांकन मान्य किए गए, जिसमें गांधीनगर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 30 प्रत्याशी और बारडोली लोकसभा सीट पर सबसे कम तीन प्रत्याशी हैं।
यदि विधानसभा सीटों की बात की जाए तो वीजापुर सीट पर सबसे ज्यादा 8 और माणावदर और खंभात सीट पर सबसे कम चार-चार प्रत्याशी हैं। छंटनी के बाद मान्य प्रत्याशी 22 अप्रैल यानि सोमवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे। बाद में प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।