Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

भिलाई

No video available

Watch video.. टाउनशिप की तर्ज पर हरियाली लाने, पटरीपार में रोपे गए 151 पौधे

Bhilai पावर हाउस, आईटीआई मैदान से लगे कैनाल रोड में परमार्थी जीवनोदक संस्थान और पत्रिका ने हरियाली के मौके पर संयुक्त अभियान चलाते हुए पौधारोपण किया। संस्था के पदाधिकारी व आसपास रहने वाले आम लोग भी पौधरोपण के इस पुण्य काम में शामिल हुए। संस्था ने रविवार की सुबह से करीब 151 पौधे सड़क के किनारे लगाए हैं। हरियाली की दिशा में यह संस्था लंबे समय से कार्य कर रही है।

Bhilai Municipal Corporation नगर निगम, भिलाई ने कैनल रोड को बनाते समय आसपास में अधिक पौधे रोपा नहीं। इसको देखते हुए अब लोग मिलकर यहां बड़ी संख्या में Plantation पौधारोपण करने में जुट गए हैं। संस्था ने यहां Peepal, Mango आम, पीपल, गुलमोहर, जामुन, मुनगा जैसे कई पौधों को रोपा है। इन पौधों को रोपने के साथ-साथ ट्री गार्ड भी लगाया जा रहा है। जिससे पौधों की हिफाजत हो सके। पौधों की देखरेख करने की जिम्मेदारी भी लोगों ने बांट लिया है। अगर कोई पौधे को मवेशी नुकसान पहुंचा देते हैं, तो उसके स्थान पर नया पौधा लगा दिया जाएगा।

दो लेयर में लगा रहे पौधे

पौंधों को दे लेयर में लगाया जा रहा है। एक पौधा रास्ता के करीब और दूसरा रास्ता से थोड़ा दूर। इससे पौधे जब बड़े होने लगेंगे, तो दो लेयर देखने को मिलेगा। करीब दो किलोमीटर तक पौध रोपण किया जा रहा है। गड्ढा करने से लेकर पौधे लगाने का काम लोग खुद ही मिलकर कर रहे हैं। इस काम में बड़ी संख्या में युवा और स्थानीय लोग ने हिस्सा ले रहे हैं।

शुरू से कर रहे Plantation पौधरोपण का काम

महेंद्र कुमार, युवा, निवासी खुर्सीपार ने बताया कि शहर में हरियाली को लेकर शुरू से ही काम कर रहे हैं। यह संस्था इस दिशा में काम कर रही है इसलिए इससे जुड़े हैं।

हर साल करने हैं पौधरोपण

मुकेश पांडे, सचिव, परमार्थी जीवनोदक संस्थान, खुर्सीपार, ने बताया कि हर साल संस्था पौधारोपण का कार्य करती है। इस बार पत्रिका के साथ संयुक्त रूप से मिलकर यह कार्य किया जा रहा है।

हरियाली में लगाए पौधे

शैलेंद्र गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष, परमार्थी जीवनोदक संस्थान, खुर्सीपार, ने बताया कि हरियाली के मौके पर पौधारोपण करने का फैसला किया गया, जो मौसम के अनुकूल रहा। 151 पौधे इस सड़क में लगाए हैं।

पटरीपार भी हो हरियाली

किरण देवांगन, निवासी खुर्सीपार,ने बताया कि टाउनशिप की तर्ज पर पटरीपार में भी हरियाली हो। यह प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पूरी टीम जुट गई है।

बारिश के लिए हरियाली जरूरी

योगेश्वर वर्मा, निवासी, खुर्सीपार, ने बताया कि हरियाली पर ध्यान नहीं देंगे तो आने वाले समय में पानी को लेकर बड़ी त्रासदी होगी। अगली पीढ़ी को जिसे झेलना पड़ेगा।

पेड़ काटने पर ध्यान संतुलन बनाने कोशिश

अंकुश वाडेकर, निवासी, खुर्सीपार, ने बताया कि हर साल पौधरोपण करते हैं। ताकि जिस तरह से पेड़ कट रहे हैं, उसका संतुलन बना रहे। एक प्रयास है यह।

घर के आसपास भी लगाते हैं पौधे

लिवेश्वर ठाकुर, खुर्सीपार, भिलाई, ने बताया कि संस्था के साथ मिलकर पौधरोपण करते हैं। इसके अलावा अपने घर के आसपास भी बहुत पौधा लगाते हैं।

एक जैसा नजर आए पूरा भिलाई

के वर्मा, बीएसपी कर्मचारी, भिलाई, ने बताया कि हरियाली के मामले में पूरा भिलाई एक जैसा नजर आना चाहिए। यहां भिलाई के लोगों की जवाबदारी है। https://www.patrika.com/prime/exclusive/omg-bsp-is-preparing-to-occupy-land-worth-crores-18886018