Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

भोपाल

बारूद के ढेर सा भभका भोपाली मार्केट… 50 फीट ऊंची उठी लपटें, फर्नीचर की दुकान में लगी थी आग

Fire At Bhopal Timber Market: राजधानी भोपाल में तड़के पौने 3 बजे लगी भीषण आग, बारूद सा भभका टिंबर मार्केट, 22 दमकलें पहुंची आग बुझाने

Fire At Bhopal Timber Market: भोपाल के पुल पात्रा के टिंबर मार्केट में शनिवार तड़के पौने 3 बजे भयंकर आग लग गई। आग सबसे पहले एक फर्नीचर की दुकान में भभकी थी, जो बढ़कर आरा मशीन तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने फर्नीचर-आरा मशीन समेत तीन जगहों को अपनी चपेट में ले लिया।

वहीं आग बुझाने के फेर में आरा मशीन की दीवार भी भरभराकर गिर गई। इस हादसे में 2 कर्मचारियों समेत 4 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। चारों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि भोपाल डेकोरेशन और आरा मशीन अंजुम भाई की है। वहीं जहां आग लगी उसके ठीक पीछे रेलवे ट्रैक है। जहां से ट्रेनों की आवाजाही जारी रही। पुलिस के साथ 22 दमकल वाहन आग बुझाने के लिए देर तक मशक्कत करते रहे। करीब 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। बता दें कि टिंबर मार्केट में एक महीने में आगजनी की ये दूसरी घटना है।