दौसा. महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर जिलेभर में कलश व शोभायात्राएं निकाली गई। साथ ही सभाओं का आयोजन कर प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिला मुख्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान दौसा के तत्वावधान में सैनी समाज छात्रावास में कार्यक्रम हुआ। सैनी समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं, राजकीय सेवा में चयनित व शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान किया गया। इससे पूर्व खादी भंडार रोड स्थित ओमकारेश्वर महादेव मंदिर से 1100 महिलाओं द्वारा सिर पर कलश रखकर यात्रा निकाली। इसमें सैकड़ों पुरुष भी शामिल हुए। यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।
लालसोट. महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति के तत्वावधान मेेंं मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली। करीब एक किमी लंबी इस शोभायात्रा में 1100 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किया। यात्रा मार्ग में रंगोली सजाई गई, स्वागत द्वार लगाए गए एवं जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।