13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हुबली

जाति के आधार पर नहीं होता चुनाव

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि चुनाव जाति के आधार पर होता नहीं है। चुनाव देश, विकास और हमने जो काम किया है उसके आधार पर होता है। वे दिंगालेश्वर स्वामी के चुनाव लडऩे के बारे में कुछ नहीं कहेंगे। लोकतंत्र में सभी को चुनाव में खड़े होने का अधिकार है।

Google source verification

सभी को चुनाव लडऩे का है अधिकार
केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा
हुब्बल्ली. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि चुनाव जाति के आधार पर होता नहीं है। चुनाव देश, विकास और हमने जो काम किया है उसके आधार पर होता है। वे दिंगालेश्वर स्वामी के चुनाव लडऩे के बारे में कुछ नहीं कहेंगे। लोकतंत्र में सभी को चुनाव में खड़े होने का अधिकार है।
धारवाड़ लोकसभा चुनाव के लिए दिंगालेश्वर स्वामी के चुनाव लडऩे के बारे में शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोशी ने कहा कि लोग जानते हैं कि मोदी के आने से पहले पिछले दस वर्षों में देश कैसा था और अब कैसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनकर उभरा है।
उन्होंने कहा कि हमें देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जरूरत है या फिर राहुल गांधी और अन्य के नेतृत्व की जरूरत है..? इस बारे में यह चुनाव तय करेगा। यहां हमारी ओर से किए गए विकास कार्य देखकर लोग आशीर्वाद देंगे।
लिंगायत वोटों के नुकसान को लेकर जोशी ने कहा कि यहां जाति आधारित चुनाव नहीं होंगे। देश के विकास और मजबूत नेतृत्व के आधार पर लोग आशीर्वाद देंगे।