
छात्रा नेहा की हत्या के आरोपी फैयाज को पुलिस सुरक्षा में धारवाड़ केंद्रीय कारागृह से हुब्बल्ली लाती सीआईडी पुलिस।
हुब्बल्ली. छात्रा नेहा की हत्या के मामले की जांच कर रहे सीआईडी अधिकारियों ने न्यायिक हिरासत में चल रहे आरोपी फैयाज को बुधवार को अपनी हिरासत में ले लिया है।
सीआईडी एसपी वेंकटेश की नेतृत्व की टीम ने मंगलवार से जांच शुरू कर दी है और अधिक जानकारी जुटाने के लिए आरोपी को अपनी हिरासत में सौंपने की मांग को लेकर शहर के प्रथम जेएमएफसी कोर्ट में याचिका दायर की थी। धारवाड़ जेएमएफसी कोर्ट ने आरोपी फैयाज को छह दिनों के लिए सीआईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
पुलिस ने बताया कि अदालत ने याचिका मंजूर कर आरोपी को छह दिनों के लिए सीआईडी को सौंपा है।
बीवीबी कॉलेज की छात्रा नेहा की हत्या के मामले में आरोपी फैयाज को सीआइडी पुलिस ने बुधवार को धारवाड़ जेल से हुब्बल्ली ले आई। धारवाड़ जेल में बंद फैयाज को सीआईडी एसपी वेंकटेश के नेतृत्व की टीम बुधवार को घटना स्थल ले गई। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
नेहा हत्याकांड से पूरा प्रदेश सदमे में था। राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच सीआईडी को सौंपी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने का भी वादा किया है।
Published on:
24 Apr 2024 10:15 pm
