13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हुबली

लोगों की सेवा करना हमारा कर्तव्य

विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा कि अगर कोई विधायक बनना चाहता है तो उसे पहले पार्टी की मंजूरी चाहिए होती है। भारतीय जनता पार्टी ने सामान्य कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उन्हें टिकट देने के बाद जनता का आशीर्वाद भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

Google source verification

विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा
हुब्बल्ली. विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा कि अगर कोई विधायक बनना चाहता है तो उसे पहले पार्टी की मंजूरी चाहिए होती है। भारतीय जनता पार्टी ने सामान्य कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उन्हें टिकट देने के बाद जनता का आशीर्वाद भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए टेंगिनकाई ने कहा कि हमें एक ही जाति या दो जातियों को नहीं चुना जाता है, सभी जातियों ने मिलकर चुना। हमारा कर्तव्य लोगों की सेवा करना है।
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी की ओर से लिंगायतों के साथ अन्याय के मुद्दे पर महेश ने कहा कि जोशी हमारे नेता हैं। उनके साथ कई नेता भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैसा विशिष्ट नेतृत्व है। अमित शाह जैसा नेतृत्व है। हमारे जिले में प्रल्हाद जोशी का नेतृत्व है। दिंगालेश्वर स्वामी को गलतफहमी हुई है। जरूरत पडऩे पर हम उनके साथ बात करने के लिए तैयार हैं।
कांग्रेस को आईटी नेटिस जारी करने के मुद्दे पर महेश ने कहा कि आईटी (आयकर विभाग) एक स्वायत्त संस्था है। एक बात पर ध्यान देना चाहिए। दावणगेरे सांसद के घर पर भी आईटी का छापा पड़ा था। आयकर विभाग अपना काम करता है। इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।