13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हुबली

लोकसभा चुनाव में हार का सपना देख रहे हैं राहुल गांधी

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में हार का सपना देख रहे हैं। इसके चलते वे चुनाव आयोग पर संदेह कर रहे हैं।

Google source verification

प्रल्हाद जोशी लगाई फटकार
हुब्बल्ली. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में हार का सपना देख रहे हैं। इसके चलते वे चुनाव आयोग पर संदेह कर रहे हैं।
शहर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोशी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत मिलने पर ईवीएम की कोई समस्या नहीं थी परन्तु हम जीतेंगे तो ही कांग्रेस का कहना है कि दिक्कत है। वे हार के डर से हताशा में बोल रहे हैं। उस पार्टी को अपनी ताकत बढ़ानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बहुत कुछ बदल गया है। लोगों ने तय कर लिया है कि भाजपा को जीताना चाहिए।
भाजपा और आरएसएस को जहर समान हैं, इसका स्वाद नहीं चखना चाहिए कहकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जोशी ने कहा कि खरगे बचकाना बयान दे रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे के भाजपा ने बांग्लादेश के साथ एक सौहार्दपूर्ण सीमा समझौते पर जिस प्रकार से समझौता किया है उसी प्रकार हमने मित्रता के प्रतीक के रूप में श्रीलंका को कचातिवु द्वीप दिया था वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि क्या एक संप्रभु सरकार समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद इसे वापस ले सकती है? कई देशों के साथ हमारा समझौता है। सरकार बदलने पर तुरंत समझौता रद्द नहीं किया जा सकता। बताओ तुमने द्वीप क्यों दिया? स्वीकार करें कि आपने अपनी मूर्खता में दिया है। मान लें कि आपको अपने देश की जमीन और पानी की कोई परवाह नहीं है। उन्हें ऐसे बचकाने बयान देना बंद करने चाहिए।