Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कोटा

Live Video: तेज रफ्तार कार टोल प्लाजा पर स्लिप लेन के डिवाइडर से टकराकर पलटी

झालावाड़ रोड पर मंडाना टोल प्लाजा पर गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टोल प्लॉजा पर मौजूद कर्मचारियों ने दौडकऱ कार में फंसे दम्पत्ति व बच्चों को बाहर निकाला।

झालावाड़ रोड पर मंडाना टोल प्लाजा पर गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टोल प्लॉजा पर मौजूद कर्मचारियों ने दौडकऱ कार में फंसे दम्पत्ति व बच्चों को बाहर निकाला।

मंडाना टोल प्लाजा

ताथेड़ के पास पीपल्दा निवासी दीपक मेघवाल (32) ने बताया कि पत्नी मीना दोनों बेटियों 6 वर्षीय परी व 9 माह साक्षी के साथ कुछ दिन से मंडाना के निकट मांदलिया गांव पीहर गई हुई थी। वह दोपहर 12 बजे ससुराल से पत्नी व बेटियों के साथ कार से गांव के लिए रवाना हुआ। करीब एक बजे मंडाना टोल प्लॉजा पर स्लिप लेन के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना के बाद टोल पर मौजूद कर्मचारी दौड़े और कार में फंसे परिवार को बाहर निकाला तथा कार को सीधा कर सडक़ किनारे खड़ा किया। दुर्घटना में कार सवार परिवार को मामूली खरोंचे आई है। घटना बाद दीपक ने अपनी पत्नी व बच्चों को वापस ससुराल भेज दिया।