13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सिरोही

जोधपुर में अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकीलों का अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी

वकील प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

Google source verification

पिण्डवाडा. जोधपुर में हुई घटना के विरोध में स्थानीय एडवोकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को न्यायिक कार्यों का अनिश्तिकालीन बहिष्कार कर विरोध प्रकट किया। वकील मण्डल अध्यक्ष अल्पेश ओझा ने बताया कि सभी वकीलों ने न्यायिक कार्यों का अनिश्तिकालीन कार्य बहिष्कार किया। वहीं आगामी 10 मार्च को विधान सभा का घेराव किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक वकीलों को आने का आह्वान किया। महापंचायत के आदेशानुसार वकील मण्डल पिण्डवाडा की ओर से मंगलवार को सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया। वहीं 1 मार्च 2023 को बार एसोसिएशन की ओर से सद्बुद्धि यज्ञ, 2 मार्च को सभा का आयोजन, 3 मार्च को प्रदेश के सभी पदाधिकारी जयपुर जाने व 10 मार्च को महापडाव के साथ विधान सभा का घेराव किया जाएगा।

इस अवसर पर वकील एसोसिएशन के उमेश पटेल, धर्मवीर आडा, संजय अग्रवाल, अशोक शर्मा, नितिन अग्रवाल, नटवरसिंह चौहान, परबतसिंह, भंवरलाल परमार, विक्रम सिंह परमार, सुरेंद्र सिंह देवड़ा, मदन सिंह, श्रवन सिंह राणावत, प्रवीण परमार, गुलाब वैष्णव, दिनेश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, दिनेश गुर्जर, जोगसिंह परमार, विक्रम सिंह पवार सैंकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।