11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Test Heading Changed – Expressway Up: आगरा-लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक बनेगा ₹4776 करोड़ का ग्रीनफील्ड लिंक 11

Zubeen Garg death: असम के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई रहस्यमयी मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। उनके चचेरे भाई और असम पुलिस के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) संदीपन गर्ग को अपराध जांच विभाग (CID) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है। संदीपन […]

3 min read
Google source verification
Zubeen-Garg-Manager-siddharth-sharma-file-Registered-FIR-wife-Garima-Saikia-request-withdraw-all-firs

Zubeen Garg death: असम के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई रहस्यमयी मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। उनके चचेरे भाई और असम पुलिस के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) संदीपन गर्ग को अपराध जांच विभाग (CID) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है। संदीपन गर्ग को जुबीन की मौत के लगभग 20 दिनों बाद बुधवार सुबह गिरफ्तार किया गया। यह इस मामले में पांचवीं गिरफ्तारी है।

संदीपन को कई बार इंटरोगेट करने के बाद किया गिरफ्तार

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से सीआईडी के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा, "हमने संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। अब हम आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं।" संदीपन को इस मामले में पिछले कुछ दिनों में कई बार इंटरोगेट किया गया है। संदीपन गर्ग उस यॉट पर मौजूद थे जहां जुबीन को स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे का शिकार होना पड़ा था।

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से सीआईडी के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा, "हमने संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। अब हम आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं।" संदीपन को इस मामले में पिछले कुछ दिनों में कई बार इंटरोगेट किया गया है। संदीपन गर्ग उस यॉट पर मौजूद थे जहां जुबीन को स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे का शिकार होना पड़ा था।

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से सीआईडी के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा, "हमने संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। अब हम आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं।" संदीपन को इस मामले में पिछले कुछ दिनों में कई बार इंटरोगेट किया गया है। संदीपन गर्ग उस यॉट पर मौजूद थे जहां जुबीन को स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे का शिकार होना पड़ा था।

इससे पहले पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है

जुबीन की मौत की जांच में अब तक पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। 1 और 2 अक्टूबर को SIT ने सबसे पहले जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंता को गिरफ्तार किया। इन दोनों पर हत्या (IPC की धारा 103 के तहत), आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत का कारण बनने के आरोप लगाए गए हैं। श्यामकानु पूर्व DGP भास्कर ज्योति महंता के छोटे भाई हैं।

इसके बाद 2 अक्टूबर को जुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी और सह-गायिका अमृतप्रभा महंता को भी हिरासत में लिया गया। वीडियो फुटेज में गोस्वामी को जुबीन के बहुत करीब तैरते हुए देखा गया, जबकि महंता ने कथित तौर पर पूरा हादसा मोबाइल पर रिकॉर्ड किया। गोस्वामी ने शुरुआत में आरोप लगाया कि मैनेजर सिद्धार्थ ने 'जाबो दे, जाबो दे' (उसे जाने दो) चिल्लाते हुए जुबीन को बचाने से रोका, और साथ ही जहर देने का भी संदेह जताया। https://zimbea-develop.go-vip.net/ https://zimbea-develop.go-vip.net/

ज्योति महंता के छोटे भाई हैं।

इसके बाद 2 अक्टूबर को जुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी और सह-गायिका अमृतप्रभा महंता को भी हिरासत में लिया गया। वीडियो फुटेज में गोस्वामी को जुबीन के बहुत करीब तैरते हुए देखा गया, जबकि महंता ने कथित तौर पर पूरा हादसा मोबाइल पर रिकॉर्ड किया। गोस्वामी ने शुरुआत में आरोप लगाया कि मैनेजर सिद्धार्थ ने 'जाबो दे, जाबो दे' (उसे जाने दो) चिल्लाते हुए जुबीन को बचाने से रोका, और साथ ही जहर देने का भी संदेह जताया।

प्रभावित घायल यात्रियों का विवरण इस प्रकार है :-

  1. मथुरा भास्कर, स्त्री, आयु 55 वर्ष
  2. चौरा भास्कर, पुरुष, आयु 50 वर्ष
  3. शत्रुघ्न, पुरुष, आयु 50 वर्ष
  4. गीता देबनाथ, स्त्री, आयु 30 वर्ष
  5. मेहनिश खान, स्त्री, आयु 19 वर्ष
  6. संजू विश्वकर्मा, पुरुष, आयु 35 वर्ष
  7. सोनी यादव, स्त्री, आयु 25 वर्ष
  8. संतोष हंसराज, पुरुष, आयु 60 वर्ष
  9. रश्मि राज, स्त्री, आयु 34
  10. ऋषि यादव, आयु 2 वर्ष
  11. तुलाराम अग्रवाल, पुरुष, आयु 60 वर्ष
  12. अराधना निषाद, स्त्री, आयु 16 वर्ष
  13. मोहन शर्मा, पुरुष, आयु 29 वर्ष
  14. अंजूला सिंह, स्त्री, आयु 49 वर्ष
  15. शांता देवी गौतम, स्त्री, आयु 64 वर्ष
  16. प्रीतम कुमार, पुरुष, आयु 18 वर्ष
  17. शैलेश चंद्र, पुरुष, आयु 49 वर्ष
  18. अशोक कुमार दीक्षित, पुरुष, आयु 54 वर्ष
  19. नीरज देवांगन, पुरुष, आयु 53 वर्ष
  20. राजेंद्र मारुति बिसारे, पुरुष, आयु 60 वर्ष
  1. मथुरा भास्कर, स्त्री, आयु 55 वर्ष
  2. चौरा भास्कर, पुरुष, आयु 50 वर्ष
  3. शत्रुघ्न, पुरुष, आयु 50 वर्ष
  4. गीता देबनाथ, स्त्री, आयु 30 वर्ष
  5. मेहनिश खान, स्त्री, आयु 19 वर्ष
  6. संजू विश्वकर्मा, पुरुष, आयु 35 वर्ष
  7. सोनी यादव, स्त्री, आयु 25 वर्ष
  8. संतोष हंसराज, पुरुष, आयु 60 वर्ष
  9. रश्मि राज, स्त्री, आयु 34
  10. ऋषि यादव, आयु 2 वर्ष
  11. तुलाराम अग्रवाल, पुरुष, आयु 60 वर्ष
  12. अराधना निषाद, स्त्री, आयु 16 वर्ष
  13. मोहन शर्मा, पुरुष, आयु 29 वर्ष
  14. अंजूला सिंह, स्त्री, आयु 49 वर्ष
  15. शांता देवी गौतम, स्त्री, आयु 64 वर्ष
  16. प्रीतम कुमार, पुरुष, आयु 18 वर्ष
  17. शैलेश चंद्र, पुरुष, आयु 49 वर्ष
  18. अशोक कुमार दीक्षित, पुरुष, आयु 54 वर्ष
  19. नीरज देवांगन, पुरुष, आयु 53 वर्ष
  20. राजेंद्र मारुति बिसारे, पुरुष, आयु 60 वर्ष

question

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

Frequently Asked Questions