11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

₹4776 करोड़ का ग्रीनफील्ड लिंक! आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ेगा।

Agra-Lucknow to Purvanchal Expressway : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले प्रवेश नियंत्रित ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की लागत 4775.84 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है, […]

less than 1 minute read
Google source verification
itctc

Agra-Lucknow to Purvanchal Expressway : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले प्रवेश नियंत्रित ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की लागत 4775.84 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है, जिसे ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) मोड पर क्रियान्वित किया जाएगा।

परियोजना का रूट और विशेषताएं

यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के भलिया ग्राम (चैनेज 294+230) से प्रारंभ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पहांसा ग्राम (चैनेज 6+350) तक विकसित किया जाएगा। कुल 49.960 किलोमीटर लंबी यह सड़क आधुनिक मानकों के अनुसार छह लेन की चौड़ाई में निर्मित की जाएगी, जिसे भविष्य में आठ लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा। सभी संरचनाएं आठ लेन के अनुरूप ही बनाई जाएंगी।