13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शहर के मैरिन ड्राइव तालाब में मर गईं हजारों मछलियां, बदबू से लोग परेशान, वजह स्पष्ट नहीं

सुबह-सुबह रिंग रोड से गुजरने वाले लोगों की तालाब में मरी मछलियों पर पड़ी नजर, ठेकेदार को हजारों रुपए का हुआ नुकसान

2 min read
Google source verification
Died fishes in Pond

अंबिकापुर. शहर के मैरिन ड्राइव तालाब में बुधवार की सुबह हजारों मछलियां मरी हुईं मिली। किस वजह से मछलियों की मौत हुई है, इसका स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि आक्सीजन की कमी के कारण मौत की संभावना जताई जा रही है। मछलियों के मरने से ठेकेदार को काफी नुकसान हुआ है। उसके द्वारा मरी हुई मछलियों को बाहर निकलवाकर तालाब की सफाई कराई जा रही है।

शहर के प्रतापपुर नाका के समीप स्थित मैरिन ड्राइव तालाब को निगम प्रशासन ने ठेके पर दिया है। ठेकेदार द्वारा उसमें मछली पालन किया जा रहा है। बुधवार को काफी संख्या में मरी हुईं मछलियां पानी के ऊपर आ गई थीं।

हजारों मछलियों के मरने से तालाब का पानी दूषित हो गया है और मछलियां सड़ चुकीं थीं। इससे तालाब के पास बदबू से लोगों का वहां से गुजरना दुभर हो गया। तालाब में मछलियों के मरने की घटना सुनकर काफी संख्या में लोग देखने पहुंचे।

वहीं मछलियों के मरने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। हजारों मछलियों को मरने से ठेकेदार को काफी नुकसान हुआ है। ठेकेदार द्वारा मरी हुई मछलियों को बाहर निकलवाकर फेंकवा दिया गया है।

इस वजह से मौत की आशंका

इस संबंध में सोसायटी की संगीता गुप्ता का कहना है कि ठेकेदार के माध्यम से मैरिन ड्राइव तालाब में मछली पालन का काम करते आ रहे हैं। ठेकेदार ही तालाब की सफाई व बीज डालने सहित देखरेख करता है। उनके द्वारा मौसम में बदलाव व ऑक्सीजन में कमी के कारण मछलियों के मरने का अनुमान है।

1

2

#में अब तक