
अंबिकापुर. शहर के मैरिन ड्राइव तालाब में बुधवार की सुबह हजारों मछलियां मरी हुईं मिली। किस वजह से मछलियों की मौत हुई है, इसका स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि आक्सीजन की कमी के कारण मौत की संभावना जताई जा रही है। मछलियों के मरने से ठेकेदार को काफी नुकसान हुआ है। उसके द्वारा मरी हुई मछलियों को बाहर निकलवाकर तालाब की सफाई कराई जा रही है।
शहर के प्रतापपुर नाका के समीप स्थित मैरिन ड्राइव तालाब को निगम प्रशासन ने ठेके पर दिया है। ठेकेदार द्वारा उसमें मछली पालन किया जा रहा है। बुधवार को काफी संख्या में मरी हुईं मछलियां पानी के ऊपर आ गई थीं।
हजारों मछलियों के मरने से तालाब का पानी दूषित हो गया है और मछलियां सड़ चुकीं थीं। इससे तालाब के पास बदबू से लोगों का वहां से गुजरना दुभर हो गया। तालाब में मछलियों के मरने की घटना सुनकर काफी संख्या में लोग देखने पहुंचे।
वहीं मछलियों के मरने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। हजारों मछलियों को मरने से ठेकेदार को काफी नुकसान हुआ है। ठेकेदार द्वारा मरी हुई मछलियों को बाहर निकलवाकर फेंकवा दिया गया है।
इस संबंध में सोसायटी की संगीता गुप्ता का कहना है कि ठेकेदार के माध्यम से मैरिन ड्राइव तालाब में मछली पालन का काम करते आ रहे हैं। ठेकेदार ही तालाब की सफाई व बीज डालने सहित देखरेख करता है। उनके द्वारा मौसम में बदलाव व ऑक्सीजन में कमी के कारण मछलियों के मरने का अनुमान है।
1
2
Updated on:
23 Feb 2025 03:19 pm
Published on:
24 Apr 2024 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
