30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माता-पिता और भाई की हत्या के लिए बेटे ने दी थी 65 लाख की सुपारी

पुलिस अधिकारी ने कहा कि विनायक ने फ़िरोज़ को 65 लाख रुपये की सुपारी दी थी। चार आरोपियों को मिरज में जबकि अन्य को गदग में पकड़ा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
police-crime

गदग में चौहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा

बेंगलूरु. गदग पुलिस ने 19 अप्रैल को हुई चार हत्याओं के मामले का पर्दाफाश कर दिया है, जिसमें सूत्रधार विनायक बकाले सहित आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उसने कथित तौर पर अपने माता-पिता और भाई कार्तिक बकाले की हत्या करने के लिए हमलावरों को 65 लाख रुपए की सुपारी दी थी।

भाइयों के बीच संपत्ति विवाद होने का संदेह

पुलिस ने बताया कि कार्तिक बकाले (27), परशुराम हादिमानी (55), लक्ष्मी हादिमानी (45) और आकांक्षा हादिमानी (16) की गदग के दसराओनी में हत्या कर दी गई थी। कार्तिक भाजपा नेता प्रकाश बकाले और सुनंदा बकाले के बेटे थे। पुलिस सूत्रों ने कहा कि चूंकि घर में आभूषण, कीमती सामान और नकदी की चोरी नहीं हुई इसलिए पुलिस को संदेह हुआ कि मकसद डकैती नहीं बल्कि कुछ और था। पुलिस सत्रों के अनुसार हत्या के पीछे भाइयों के बीच संपत्ति विवाद होने का संदेह है क्योंकि प्रकाश को अपनी सारी संपत्ति कार्तिक को देनी थी जिससे विनायक नाराज हो गया और उसने कथित तौर पर अपने माता-पिता और भाई को खत्म करने का फैसला किया।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी क्षेत्र) विकास कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने गदग से विनायक प्रकाश बकाले (35), फ़िरोज़ खाज़ी (29), जिशान खाज़ी (24) को गिरफ्तार किया है जबकि जुड़वां भाई साहिल अशफाक खाजी (19), सोहेल अशफाक खाजी (19) एवं सुल्तान जिलानी शेख (23), महेश जगन्नाथ सालुंके (21) और वहीद लियाकत बेपारी (21) को महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिरज से गिरफ्तार किया गया हैं। कुमार ने कहा कि विनायक ने फ़िरोज़ को 65 लाख रुपये की सुपारी दी थी। उन्होंने कहा कि चार आरोपियों को मिरज में जबकि अन्य को गदग में पकड़ा गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पकड़े जाने पर विनायक ने भागने की कोशिश की।