27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Hailstorm: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, बरसात के साथ गिरे ओले, किसानों को सता रही ये चिंता

Rajasthan Hailstorm Alert: किसानों को मावठ हाेने से खुशी हुई है, लेकिन यह चिंता सता रही है कि कहीं तेज ओले नहीं आ जाए।

2 min read
Google source verification
rajasthan hailstorm

बस्सी के झर मे ओले गिरने के बाद ओले दिखाते लोग।

Rajasthan Hailstorm Alert: जयपुर ग्रामीण जिले के बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाकों में मंगलवार को मौसम का मिजाज दिनभर बदला रहा। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और कई जगह मावठ बरसी तो कई जगह बरसात के साथ ओले भी गिरे।

बस्सी इलाके में कई जगह चने के आकार के ओले भी गिरे, जिससे मौसम और अधिक सर्द हो गया। दिनभर रुक-रुककर हुई बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही से क्षेत्र में सर्दी का असर बढ़ गया।

फसलों के लिए वरदान साबित होगी मावठ

मौसम में आए इस बदलाव से जहां आमजन को सर्दी का अहसास हुआ, वहीं रबी की फसलों के लिए इसे राहत भरा माना जा रहा है। बरसात से गेहूं, चना और जौ की फसलों को पर्याप्त नमी मिलेगी, जिससे उत्पादन में सुधार की संभावना है।

खेतों में खड़ी फसलों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो सकती है। सुबह से ही बस्सी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में आसमान पूरी तरह बादलों से ढका रहा। बरसात के साथ सर्द हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

किसानों ने बताया कि यदि हवा की गति और तेज होती तो नुकसान की आशंका बढ़ सकती थी। फिलहाल अधिकांश क्षेत्रों में नुकसान सीमित बताया जा रहा है।

खुशी के साथ चिंता रही

ग्रामीण अंचल में चना और जौ की फसल इस समय बढ़वार की अवस्था में है। ऐसे में हल्की और मध्यम बरसात से मिट्टी में नमी बनी रहेगी, जिससे सिंचाई की आवश्यकता भी कम होगी। किसानों का कहना है कि यदि अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहा तो यह बरसात फसलों के लिए वरदान साबित होगी।

किसानों को मावठ हाेने से खुशी हुई है, लेकिन यह चिंता सता रही है कि कहीं तेज ओले नहीं आ जाए। इस वक्त खेतों में सरसों की फसल पकाव के अंतिम पड़ाव पर है।