13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एसकेआरएयू में 11 जून को आयोजित होगा 20 वां दीक्षांत समारोह

समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति डॉ अरुण कुमार ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक  स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में 20 वां दीक्षांत समारोह 11 जून को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने वीसी सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक […]

less than 1 minute read
Google source verification

समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति डॉ अरुण कुमार ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में 20 वां दीक्षांत समारोह 11 जून को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने वीसी सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए दीक्षांत समारोह बड़ा उत्सव है। लिहाजा समितियों के संबंधित संयोजक व सदस्य दिए गए कार्य में कोई कोताही न बरते। साथ ही कहा कि कुलसचिव डॉ. देवाराम सैनी सभी समितियों के कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे। वीसी के ओएसडी इंजी. विपिन लड्डा ने पिछले दीक्षांत समारोह के दौरान गठित की गई समितियों के पुनर्गठन को लेकर विस्तृत जानकारी दी। दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर समन्वय व प्रोटोकॉल, पंजीकरण, प्रकाशन समिति समेत करीब 15 विभिन्न समितियां बनाई गई हैं। कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि संकाय, सामुदायिक वित्रान संकाय व आईएबीएम के स्नातक ( यूजी) 2022-23 और स्नातकोत्तर (पीजी) व पीएचडी के 1 जुलाई 2022 से 31 दिसंबर 2023 तक पास हुए स्टूडेंट्स को उपाधि ( डिग्री) प्रदान की जाएगी। समारोह में स्नातक और स्नातकोत्तर में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। साथ ही कृषि विश्वविद्यालय के एक टॉपर विद्यार्थी को चांसलर स्वर्ण पदक भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा राज्यपाल कृषि विश्वविद्यालय के संविधान पार्क, कृषि महाविद्यालय में बने नए हॉस्टल व पानी की टंकी का लोकार्पण भी करेंगे।