
जयपुर। लोग स्वस्थ रहे, इसे लेकर जयपुर में अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। सी के बिरला हॉस्पिटल और हंटर हाइकर्स ग्रुप की ओर से साईकिल रैली निकाली गई। जिसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
सीनियर गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ अनिल जांगिड़ ने हेल्दी लिवर को लेकर जानकारी दी। डॉक्टर्स ने कहा कि खान पान का ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही लाइफ स्टाइल जितनी अच्छी होगी। लिवर उतना अधिक स्वस्थ रहेगा।
हंटर हाइकर्स ग्रुप के आर्गेनाइजर कुणाल राठौर ने बताया कि सुबह 5:45 पर सभी लोग अपनी साइकिल के साथ सेंट्रल पार्क जुटे। जहां से अजमेरी गेट होते हुए छोटी चौपड़ होते हुए सेंट्रल पार्क पहुंचे।
डॉ अभिनव शर्मा ने कहा कि गलत लाइफस्टाइल के कारण लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन्हें इलाज में आई नई तकनीकों से ठीक किया जा सकता है।
Published on:
19 Apr 2024 09:36 pm
