31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में चुनाव प्रचार करने उतर रहे असल ‘स्टार्स’, द ग्रेट खली के बाद अब कंगना-सनी भी लगाएंगे ‘तड़का’

चुनाव प्रचार में बतौर स्टार प्रचारक उतरे खिलाड़ी और फिल्म स्टार उम्मीदवार और पार्टी पक्ष में हवा बनाने में कितना असरदार साबित होंगे ये तो कह नहीं सकते, लेकिन इन्हें देखने और इनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए लोग ज़रूर लालायित नज़र आते हैं।

2 min read
Google source verification
lok sabha election 2024 in rajasthan star campaigners

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग के लिए अब 'असल' स्टार प्रचारक उतरने लगे हैं। इनमें खेल-खिलाड़ी से लेकर फ़िल्मी हस्तियां भी शामिल हैं। चर्चित रेसलर दिलीप राणा उर्फ़ द ग्रेट खली ने जहां रविवार को एक प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया, वहीं अब एक्ट्रेस कंगना रनौत और सनी देओल के भी वोट मांगने उतरने की तैयारी है।

भाजपा का प्रचार कर रहे तीनों स्टार्स

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रचार के लिए उतर रहे तीनों ही चर्चित स्टार्स भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन कर वोट अपील कर रहे हैं। द ग्रेट खली ने रविवार को बाड़मेर से भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी के लिए रोड शो निकाला, वहीं कंगना रनौत का जोधपुर और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में और एक्टर सनी देओल का भी बाड़मेर में प्रचार में उतरने का प्रस्तावित कार्यक्रम है।

खली को देखने उमड़ पड़े लोग

चुनाव प्रचार में बतौर स्टार प्रचारक उतरे खिलाड़ी और फिल्म स्टार उम्मीदवार और पार्टी पक्ष में हवा बनाने में कितना असरदार साबित होंगे ये तो कह नहीं सकते, लेकिन इन्हें देखने और इनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए लोग ज़रूर लालायित नज़र आते हैं।

रविवार को बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करने उतरे द ग्रेट खली की एक झलक पाने के लिए आमजन बेताब नज़र आए। उनके चाहने वालों ने उन्हें चारो ओर से घेर लिया और तस्वीरें खिंचवाई।

जोधपुर और बाड़मेर में उतरेंगी कंगना

एक्ट्रेस कंगना रनौत कल मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में जोधपुर में प्रचार करती दिखेंगी। जबकि उसके बाद अगले ही दिन 24 अप्रेल को उनका बाड़मेर में प्रत्याशी कैलाश चौधरी के लिए चुनावी कार्यक्रम करने का प्रस्तावित कार्यक्रम है।

गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में कंगना खुद भी भाजपा उम्मीदवार हैं। वे हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आज़मा रहीं हैं।