
जयपुर. मुरलीपुरा थाना पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें और तीन गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी गजराज सिंह राहुल (25), अंगद तिवाड़ी उर्फ राजू (29) और मनीष कुमार दुबे उर्फ नेपी (25) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने मुरलीपुरा, विश्वकर्मा और बिंदायका थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात की हैं।पुलिस के अनुसार संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दादी का फाटक पुलिया के पास से तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने दो बाइक और गैस सिलेंडर चोरी करना कबूल किया। इसके बाद उनकी निशानदेही पर बिंदायका और विश्वकर्मा क्षेत्र से चोरी की गई बाइक और तीन गैस सिलेंडर बरामद किए गए।
Published on:
28 Jan 2026 05:57 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
