
corruption in medical का उदाहरण आया सामने, पूर्व सीएमएचओ ने नियम विरुद्ध करवा दिया भुगतान।
corruption in medical का एक मामला सामने आया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गत वर्ष हुए खेल महोत्सव में गड़बडि़यां मानते हुए तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. जितेन्द्र पुरोहित को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उन्हें सात दिन का समय दिया गया है। साथ ही नियम विरुद्ध शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति करने और टीए-डीए के 25 लाख रुपए का भुगतान उठाने का दोषी माना है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश चौधरी ने यह नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हरीसिंह भाटी की ओर से इस मामले में शिकायत कहा गया कि फरवरी 2023 से 12 फरवरी तक डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर परिसर में खेल महोत्सव-2023 का आयोजन किया गया। इसके लिए रेफरी के रूप में कार्य करने के लिए शारीरिक शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर भिजवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को पत्र संख्या 682-686 लिखा गया था, जिसके संदर्भ में उप जिला शिक्षा अधिकारी शाला क्रीडा संगम केन्द्र द्वारा 46 कर्मचारियों एवं पत्रांक 1102 दिनांक 02.02.2023 की दूसरी सूची में 41 कर्मचारियों को अर्थात 87 कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर भिजवाया था। यह संपूर्ण कार्रवाई नियम विरूद्ध की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेन्द्र पुरोहित ने आनन-फानन में 64 कर्मचारियों को 3 से 12 तारीख तक की उपस्थिति प्रमाणपत्र जारी कर दिए। जिससे वेतन के अलावा 25 से 30 लाख का टीए डीए का अनियमित भुगतान हुआ। राजकोष के इस घाटे के लिए 7 दिन में जवाब मांगा गया है।
जवाब देंगे
यह खेल महोत्सव को हर साल होते हैं, कोई नई बात नहीं थी। जो नोटिस मिला है उसका समुचित जवाब देंगे।
- डाॅ. जितेन्द्र पुरोहित, तत्कालीन सीएमएचओ
Updated on:
27 May 2024 09:28 pm
Published on:
27 May 2024 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
