
अजित पवार का निधन (Photo: X/NCP/IANS)
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती के विद्या प्रतिष्ठान में किया जाएगा। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर कोटेवाड़ी में दर्शन के लिए रखा जाएगा। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के अंतिम संस्कार में पूरा मंत्रिमंडल शामिल रहेगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेंगे। पीएम मोदी भी अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। उधर, पूरा पवार परिवार पैतृक गांव कोटेवाड़ी पहुंच चुका है।
अजित पवार का निधन 28 जनवरी बुधवार सुबह 8.46 बजे हुआ। वह 66 साल के थे। बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हुआ था। इस हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू समेत 5 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पवार 5 फरवरी को पुणे में होने वाले जिला परिषद चुनावों के लिए 4 रैलियों को संबोधित करने वाले थे। वे मुंबई से सुबह 8.10 बजे रवाना हुए थे। पवार के निधन पर महाराष्ट्र में 3 दिन का राजकीय शोक रखा गया है।
वहीं, हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बारामती एयरपोर्ट पर एयर वॉरियर्स की एक समर्पित टीम तैनात की है। वायुसेना ने यह कदम स्थानीय नागरिक प्रशासन के अनुरोध पर उठाया है। भारतीय वायुसेना ने बुधवार को जारी अपने एक बयान में कहा कि वायुसेना की टीम दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित हवाई संचालन सुनिश्चित करने के लिए पहुंच गई है। भारतीय वायुसेना की यह टीम यहां बुनियादी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) और मौसम विज्ञान संबंधी सेवाएं प्रदान कर रही है।
वायुसेना के मुताबिक, यह त्वरित सहायता आपात परिस्थितियों में राष्ट्रीय सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जरूरत पड़ने पर नागरिक प्रशासन को आगे भी हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस हादसे के बाद एयरपोर्ट को आवश्यक मदद पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना की टीम यहां पहुंची है। भारतीय वायुसेना के विशेषज्ञ एयर ट्रैफिक कंट्रोल में सहायता प्रदान कर रहे हैं जिससे कि विमान यात्रा का सुरक्षित संचालन हो सके।
Updated on:
29 Jan 2026 07:16 am
Published on:
29 Jan 2026 06:48 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
