
चुनाव आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में राम नवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा को रोकने में कथित तौर असफल रहने पर 2 थानों के प्रभारियों को निलंबित कर दिया है। निर्वाचन आयोग (Election Commission)के अनुसार, शक्तिपुर और बेलडांगा पुलिस थानों के प्रभारी निर्देशों के बावजूद धार्मिक हिंसा को रोकने में असफल रहे। बता दें कि राम नवमी (Ram Navmi) के मौके पर जुलूस निकाला गया था। जुलूस के दौरान हिंसा की घटना हुई थी। बता दें कि मुर्शिदाबाद के साथ ही मेदिनीपुर में भी हिंसक घटनाएं हुई थीं।
BJP आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने हिंसा के कुछ वीडियो शेयर कर लिखा, ‘ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लिए कलंक हैं। एक बार फिर वह राम नवमी शोभा यात्रा की सुरक्षा करने में विफल रहीं। मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया था। इस क्षेत्र में हिंदू अल्पसंख्यक हैं। घटना का रेजीनगर में एक छत से लोगों के पत्थरबाजी करने का भी वीडियो सामने आया था।’
मेदिनीपुर के इगरा में भी दो समुदाय के बीच झड़प हुई। साथ ही आगजनी की गई। हिंसा में कई लोगों के घायल होने की सूचना सामने मिली। बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर स्थित शक्तिपुर इलाके में बुधवार की शाम को राम नवमी शोभायात्रा के दौरान झड़प और हिंसा हुई। इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी। दावा किया जा रहा है कि जब राम नवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी, तभी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई और लोगों को छतों से पथराव करते देखा गया।
संबंधित विषय:
action against police officer
bengal police
bengal violence
crime
crime news
eci
election commission
election commission of india
police officer action
ram navmi violence
religious violence
west bengal police
west bengal violence
ईसीआई
धार्मिक हिंसा
निर्वाचन आयोग
पश्चिम बंगाल पुलिस
पश्चिम बंगाल हिंसा
पुलिस अधिकारी कार्रवाई
पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई
बंगाल पुलिस
बंगाल हिंसा
भारत का चुनाव आयोग
राम नवमी हिंसा
Published on:
20 Apr 2024 09:50 am
