AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

पिछले 43 घंटों से चंबल नदी के चार बांधों के गेट खोलकर की जा रही पानी की निकासी सोमवार दोपहर तक पूरी तरह थम गई। पानी की आवक कम होने से धीरे-धीरे बांधों के गेट बंद होते गए। अब पन बिजलीघरों से बिजली उत्पादन कर पानी की निकासी की जा रही है।
जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता कन्हैयालाल गुर्जर ने बताया कि राणा प्रताप सागर बांध का एक गेट साढ़े दस और दूसरा पौने ग्यारह बजे बंद कर दिया गया। गांधीसागर के तीन स्लूज गेट दोपहर डेढ़ बजे बाद बंद किए गए। कोटा बैराज के चार गेट बंद कर दिए गए। अब एक गेट तीन फीट खोलकर 3700 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।
बांधों का जलस्तर
बांध का नाम भराव क्षमता वर्तमान जलस्तर
गांधीसागर 1312 1308.84
राणा प्रताप सागर 1157.50 1156.27
जवाहर सागर 978 975
भराव क्षमता एवं जलस्तर फीट में
नवनेरा बांध के तीन गेट खुले
कोटा जिले के बूढ़ादीत क्षेत्र के कालीसिंध नदी पर बने नवनेरा बांध के सोमवार को तीन गेट खुले हुए हैं। तीनों गेट से 36424 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांध का भराव क्षेत्र का जल स्तर 213.45 मीटर है।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
08 Sept 2025 08:10 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।