भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल के नाम से जाना जाने वाला भारतीय संचार निगम लिमिटेड भारत का एक सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनी है। 31 मार्च 2008 को 24% बाजार पूंजी के साथ यह भारत की सबसे बड़ी संचार कंपनी है। इसका मुख्यालय भारत संचार भवन, हरीश चन्द्र मेथूर लेन, जनपथ, नई दिल्ली में है। इसके पास मिनी रत्ना का दर्जा है।