फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्‍स ट्रावनकोर लिमिटेड (फैक्‍ट) का निगमन 1943 में हुआ था। वर्ष 1947 में फैक्‍ट ने कोचीन के निकट उद्योगमंडल में 50,000 मी.टन प्रतिवर्ष की स्‍थापित क्षमता से अमोनियम सल्‍फेट का उत्‍पादन प्रारंभ किया था। वर्ष 1960 में, फैक्‍ट पीएसयू बन गई और 1962 के अंत तक भारत सरकार इसमें मुख्‍य शेयरधारक बन गई।