Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

दौसा

जिला चिकित्सालय पहुंचे विधायक: निरीक्षण में एसी-पंखे बंद मिले, दोनों लिफ्ट खराब

दौसा. शहर के लालसोट रोड स्थित श्रीरामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय का मंगलवार को विधायक दीनदयाल बैरवा ने दौसा नगर अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, पार्षद सियाराम सत्तावन, सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष केसी गोठवाल के साथ पुराने भवन और नए भवन मेें मातृ शिशु कल्याण केंद्र के प्रत्येक वार्डों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल […]

दौसा. शहर के लालसोट रोड स्थित श्रीरामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय का मंगलवार को विधायक दीनदयाल बैरवा ने दौसा नगर अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, पार्षद सियाराम सत्तावन, सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष केसी गोठवाल के साथ पुराने भवन और नए भवन मेें मातृ शिशु कल्याण केंद्र के प्रत्येक वार्डों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल के किसी भी वार्ड में एसी नहीं मिली। केवल दो वार्ड में लगी एसी भी कई महीनों से खराब है। किसी वार्ड में कूलर रखकर महज औपचारिकता पूरा करना पाया गया। अस्पताल में लगी दोनों लिफ्ट खराब मिली। सभी शौचालय और बाथरूम गंदगी से अटे मिले। बेड के अभाव में मरीजों को बैठने की टेबल पर ही लिटाकर उपचार करना पाया गया। कई वार्ड में लगे अधिकतर पंखे खराब मिले। निरीक्षण के दौरान कई मरीजों ने परामर्श पर्ची पर बाहर की दवाई लिखने की शिकायत की। सिटी स्केन में मरीजों ने धांधली और पक्षपात की शिकायत की। अस्पताल में उचित सफाई व्यवस्था के अभाव में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए मिले। मातृ शिशु केंद्र पर मरीज की पर्ची बनाने वाला कर्मचारी नहीं मिला। इसके चलते महिलाएं पर्ची लेने के लिए इधर- उधर भटकती नजर आई।