Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

पाली

पाली में हिस्ट्रीशीटर का आतंक, ढाबे में घुसकर मारपीट, दहशत के लिए बनाया वीडियो, देखें

पाली शहर में सोमवार रात एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथी के साथ मिलकर एक ढाबे का दरवाजा तोड़ा और वहां सो रहे दो कर्मचारियों के साथ लाठी से बेरहमी से मारपीट की। यही नहीं पूरी घटना का शहर में दहशत फैलाने के लिए अपने साथी से मोबाइल फोन पर वीडियो बनवाया। लाठी से की गई मारपीट में एक कर्मचारी का पैर फ्रेक्चर हो गया।

पाली शहर में सोमवार रात एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथी के साथ मिलकर एक ढाबे का दरवाजा तोड़ा और वहां सो रहे दो कर्मचारियों के साथ लाठी से बेरहमी से मारपीट की। यही नहीं पूरी घटना का शहर में दहशत फैलाने के लिए अपने साथी से मोबाइल फोन पर वीडियो बनवाया। लाठी से की गई मारपीट में एक कर्मचारी का पैर फ्रेक्चर हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना शहर के आईटीआई रोड स्थित लेबर कोर्ट के पास सिद्धार्थ ढाबे की बताई। पुलिस ने सुभाष नगर निवासी ढाबा संचालक रमेश बंजारा की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया। रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात करीब एक बजे शहर के ​शिवाजी नगर निवासी सोहनलाल बंजारा और बागडि़या रोड निवासी परमेश्वर बंजारा होटल पर पहुंचे और दहशत फैलाने के लिए जमकर आतंक मचाया। वे बेखौफ लाठी से मारपीट करते रहे और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल करने के लिए मोबाइल फोन पर एक साथी वीडियो बनाता रहा। बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।