No video available
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की बाड़मेर सीट(Barmer Seat) से रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय लोकसभा चुनाव में हुंकार भर रहे हैं। महज 26 साल की उम्र में रविंद्र भाटी की (Ravindra Singh Bhati)एक पुकार पर ऐसी भीड़ जमा होती है कि बड़े से बड़े (Barmer LokSabha Seat)नेता देखकर रश्क खा जाएं। रविंद्र सिंह भाटी की सभाओं में जुटने वाले प्रवासियों को देखकर(Rajasthan Politics) राजनीति के बड़े बड़े सूरमा भी हैरान हैं। लेकिन (LokSabha Election 2024) जिस तरह की भीड़ भाटी की सभाओं में नजर आ रही है वो बीजेपी (PM Modi Barmer )को परेशान जरूर कर रही है और इसी के चलते बाड़मेर में पीएम मोदी की सभा कराई गई। वहीं पीएम मोदी ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (Shiv MLA)पर कुछ नहीं बोला. राजनीतिक जानकार मान रहे हैं बाड़मेर में रविंद्र सिंह भाटी(Ravindra Bhati Nomination) के साथ लोगों का जुड़ाव हो गया। जिसके चलते अगर पीएम उनके खिलाफ कुछ बोलते तो वह भाटी के पक्ष में चला जाता, ऐसे में उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस को ही टारगेट किया।