
बेंगलूरु. बन्नेरघट्टा रोड रांका कॉलोनी में सालासर बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में सालासर बालाजी मंदिर के भूखंड पर हनुमान जन्म महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। संजय शाह ने परिवार सहित सालासर बाला का विधिवत पूजन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। पंडित मुरारी दाधीच ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया।
सूरत से आए गायक किशन शर्मा व उपेंद्र पांडिया ने भजनों की प्रस्तुति दी। भगवान गणेश को मनाते हुए भजन प्रस्तुत किए। झालर शंख नगाड़ा बाजे रे सालासर के मन्दिर हनुमान बिराजे रे ... की भजन प्रस्तुति पर भक्त झूम झूम कर नाचने लगे।
गायक कलाकारों का समिति के अध्यक्ष प्रमोद मुरारका, संजय शाह , उपाध्यक्ष सतीश मित्तल ने सम्मान किया । महोत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों ने कतारबद्ध होकर बाबा की अखण्ड ज्योत के दर्शन किए व भजनों का भरपूर आनन्द लिया।
इस अवसर पर सचिव मनित सोमानी, कोषाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, रतन कुमार कंदोई, महेश गोयल, सुरेंद्र लाल गोयल, व ट्रस्ट के ट्रस्टी और आजीवन सदस्य, कई विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य लोगों ने परिवार सहित हाजिरी लगाई। संचालन सचिन पांडिया ने किया।
Published on:
24 Apr 2024 08:27 pm
