AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

पहले मुख्य प्रवेशद्वार का कार्य पूर्ण करने पर जोर, सैकेण्ड एन्ट्री बाद में शुरू करेंगे, रेलवे ने बढ़ाई चार माह की समयावधि, अब दिसम्बर तक का दिया टारगेट
बारां. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यहां रेलवे स्टेशन पर करीब 24 करोड़़ की लागत से विभिन्न पुनर्विकास कार्य किए जा रहे है, लेकिन कार्यो की रफ्तार धीमी होने से रेलवे यात्रियों को खासी असुविधा होने लगी है। करीब दस माह से बारां रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास सम्बंधी कार्य शुरू कर दिए गए थे, लेकिन अब तक काम अधूरे पड़े हुए है। प्लेटफार्म तक पहुंचने ओर टिकट लेने आदि के लिए भी यात्रियों का असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए तत्परता से कार्य कराने की आवश्यकता है, लेकिन रेलवे अधिकारियों की ओर से संवेदक फर्म की कार्यावधि बढ़ाकर देरी पर देरी की जा रही है।
वैसे उच्च स्तर से प्रभावी मॉनिटङ्क्षरग की जा रही है और स्टेशन को आधुनिक सांस्कृतिक लुक देते हुए यात्री सुविधाओं का विस्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत कोटा से डीआरएम मंडल स्तरीय अधिकारियों के लवाजमे के साथ निरीक्षण कर चुके है। उन्होंने स्टेशन पर किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेकर कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर स्वरूप देते हुए तय समय पर पूरे करने के निर्देश दिए थे। योजना के तहत स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली किया था।
ऐसे होती है परेशानी
स्टेशन पर यों तो टिकट, आरक्षण खिड$की आदि को प्लेटफार्म के बाहर किया हुआ है। इससे शहर से जाने वाले यात्री तो बाहर से टिकट लेकर प्रवेश कर जाते हैं, लेकिन बाहर के नए यात्री टिकट खिड$की तलाशते रहते है। ट्रेन से उतर कर दूसरी ट्रेन पकडऩे वाले यात्र भी टिकट खिड$की की पूछते रहते हैं। इसी तरह ट्रेन से उतरने वाले यात्री बाहर जाने का रास्ता तलाशते रहते हैं। यहां रात के समय अंधेरा रहने से भी परेशानी होती है।
70 फीसदी कार्य पूर्ण
रेलवे सूत्रों का कहना है कि पहले चरण में मुख्य प्रवेशद्वार की साइट पर कार्य किए जा रहे है। यहां मुख्य प्रवेशद्वार को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। अब बस स्टैंड के समीप दूसरे प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य किया जा रहा है। फिलहाल एहतियात के तौर पर इससे आवाजाही बंद की हुई है। इस साइट का कार्य पूरा होने के बाद द्वितीय चरण में बाबजी नगर की ओर से सैकेण्ड एन्ट्री (दूसरे प्रवेश द्वार) समेत टिकट खिड$की, यात्री प्रतीक्षालय आदि के निर्माण को रफ्तार दी जाएगी। प्लेटफार्म एक पर अटरू छोर पर नया 12 मीटर चौड़ा एफओबी बनाने का कार्य भी बाद में किया जाएगा। वीआईपी प्रवेश और निकास, टिकट व पार्सल बुङ्क्षकग, पार्किग ओर प्रतीक्षालय आदि समेत योजना के तहत करीब 70 फीसदी कार्य हो गए हैं।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Published on:
30 Jun 2024 11:41 am


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।