AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
District Hospital, Durg जिला अस्पताल, दुर्ग में हड़ताल का असर देखने को मिला। यहां nhm strike एनएचएम के 97 कर्मचारी हड़ताल पर रहे। जिला अस्पताल में एनएचएम के कर्मचारी हड़ताल पर गए हैं। उनकी कमी को दूर करने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने जीएनएम नर्सिंग छात्राओं की दो दिनों तक ड्यूटी लगा दी है। सरकारी नर्सिंग कालेज, दुर्ग की छात्राएं ड्यूटी में मौजूद रहीं।
हड़ताल की वजह से टीबी अस्पताल में मरीजों का कम्प्यूटर में जानकारी का काम व दवा वितरण का काम ठप रहा। दूसरे अस्पताल में भी यही हाल रही। इससे संबंधित मरीज अस्पताल पहुंचे और बिना दवा लिए ही लौट गए। ब्लड टेस्ट और काउंसलिंग के काम पर भी असर दिखा। जिला अस्पताल, दुर्ग के वार्ड भी प्रभावित हुए हैं। यहां के वार्डों में एनएचएम सिस्टर और एनएचएम अटेंडेंस मौजूद रहते हैं।
Civil Surgeon, Durg हेमंत कुमार साहू, सीएस, जिला अस्पताल, दुर्ग, ने बताया कि हड़ताल को ध्यान में रखते हुए पहले से तैयारी कर ली गई थी। सीनियर कर्मियों को भी ड्यूटी में लगा दिया गया था। टीबी और एड्स से संबंधित विभाग का काम प्रभावित रहा। शेष काम रूटीन में जारी रहे। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-a-few-minutes-of-rain-exposed-the-truth-of-bhilais-cleaning-worth-rs-3-crore-18858028
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
22 Jul 2024 08:02 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।