13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नौ साल के बेटे का इलाज नहीं करा सकी तो हत्या कर दी, मां और उसका प्रेमी गिरफ्तार

एक महिला ने अपने 9 साल के पुत्र की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह आर्थिक तंगी के कारण उसका इलाज नहीं करवा पा रही थी। उसने अपने प्रेमी की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया और शव को नाले में फेंक दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Mother And Her Lover Arrested For Murder Of Innocent Child

भिवाड़ी। एक महिला ने अपने 9 साल के पुत्र की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह आर्थिक तंगी के कारण उसका इलाज नहीं करवा पा रही थी। उसने अपने प्रेमी की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया और शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 10 अप्रेल को एक फैक्ट्री के पास नाले में बच्चे का शव मिला था। शव की पहचान विक्रम के रूप में हुई। विक्रम की मां मुन्नी (35) निवासी झारखंड तथा उसके प्रेमी अरविंद यादव निवासी बिहार को गिरफ्तार कर लिया है।

गले में लगा हुआ था फंदा
पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे का शव नाले पर पड़ा-पड़ा सड़ गया था। उसके गले में हरे रंग के कपड़े से फंदा लगा हुआ था।

ऐसे हुआ खुलासा
एसपी जयेष्ठा मैत्रेयी ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी। एएसपी अतुल साहू व डीएसपी मुकेश चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी अनिल कुमार ने घटनास्थल के आस-पास व अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले।

इसमें संदिग्ध महिला व पुरुष सूरज नजर आए। इसी आधार पुलिस ने भिवाड़ी सूरज सिनेमा के आस-पास की कॉलोनियों में जाकर लोगों से पूछताछ की और हुलिया मिलान होने पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अलग-अलग पूछताछ की। पूछताछ में मामले का खुलासा होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।