
सिणधरी पुलिस थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की। नाबालिग को पूर्व में संरक्षण में लेकर परिजन को सौंप दिया था।
जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन पूर्व नाबालिग लड़की का एक बिना नम्बरी स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक के अपहरण करने की सूचना थी जिस पर सम्पूर्ण जोधपुर रैंज मेंं नाकाबंदी करवाई। इस दौरान नाबालिग लड़की को पुलिस संरक्षण में लेकर परिजन को सुपुर्द किया। परिजनों से रिपोर्ट मिलने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर वांछित आरोपी लक्ष्मण कुमार को दस्तयाब के लिए नाकाबंदी व वाहन चैकिंग करवाई गई।
बुधवार को सिवाना वृत्ताधिकारी नीरज शर्मा के सुपरविजन में सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण मय पुलिस टीम ने आरोपी लक्ष्मण कुमार उर्फ लक्ष पुत्र ताजाराम निवासी खट्टु पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा को गाड़ी सहित दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।
Published on:
24 Apr 2024 10:58 pm
