AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
नंदिनी रोड चौक स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट, भिलाई के मैनेजर आर बाल राजू, 51 साल की कंपनी के भीतर में ही हत्या कर दी गई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है। प्रबंधन ने जामुल पुलिस को बताया कि उनके अधिकारी की संदिग्ध मौत हुई है। वहीं मौका देखने के बाद परिवार के सदस्यों को यह यकीन है कि उनकी हत्या की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर पंचनामा कर चुकी है। परिजनों ने सोमवार को पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया है। अब मंगलवार को चर्चा के बाद पीएम किया जाएगा।
परिजनों ने बताया कि मैनेजर की लाश एसीसी के रिक्लेमर के साइड में करीब सुबह 10 बजे के आसपास मिली है। यह यह गली है, जहां से जाना आना किया जाता है। वे मुंह के बल प्लास्टिक पाइप पर गिरे थे। वहां खून फैल गया था। वहीं सिर के पीछे हिस्से में गहरा चोट का निशान है। परिजनों के मुताबिक कान में भी चोट का निशान है। प्लांट में हेलमेट भी वे पहने हुए थे। इस वजह से परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
परिजन आशंका जता रहे हैं कि किसी ने पीछे से सिर पर किसी लोहे की वस्तु से वार किया है। जिससे सिर के पीछे हिस्से में गंभीर चोट लगी और वे सामने गिर गए। इससे खून वहीं पर बहने लगा। जब तक प्रबंधन को मैनेजर के वहां पड़े होने की जानकारी मिलती, तब तक खून अधिक बह चुका और चोट भी गंभीर होने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई।
आशंका है कि कंपनी में काम का प्रेशर अधिक होने की वजह से कर्मियों व अधिकारी के मध्य संबंध तनावपूर्ण हो चुले थे। इसकी वजह से किसी कर्मचारी ने हमला किया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। थाना प्रभारी केशव राम कोसले भी मौके पर जायजा लिए हैं। मामले में जांच की जा रही है।
https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-outcry-over-water-one-round-in-a-population-of-8000-water-tanker-stopped-18738506
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
03 Jun 2024 05:02 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।