13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

DIGAMBAR JAIN TEMPLE—यहां 105 साल बाद बन रहा दिगम्बर जैन मंदिर, लगेगी भगवान सुव्रतनाथ की 7.5फीट की पद्मासन प्रतिमा

- दिगम्बर जैन समाज 105 साल बाद बनवा रहा जैन मन्दिर, 20वें तीर्थंकर भगवान सुव्रतनाथ की लगेगी 7.5फीट की पद्मासन प्रतिमा- जोधपुर के दिगम्बर जैन परिवारों के जनसहयोग से तैयार हो रहा 2 करोड़ का मन्दिर- दिगम्बर जैन समाज का शहर में दूसरा मन्दिर होगा

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Mar 03, 2024

DIGAMBAR JAIN TEMPLE---यहां 105 साल बाद बन रहा दिगम्बर जैन मंदिर, लगेगी भगवान सुव्रतनाथ की 7.5फीट की पद्मासन प्रतिमा

DIGAMBAR JAIN TEMPLE---यहां 105 साल बाद बन रहा दिगम्बर जैन मंदिर, लगेगी भगवान सुव्रतनाथ की 7.5फीट की पद्मासन प्रतिमा

जोधपुर।
जोधपुर का दिगम्बर जैन समाज करीब 105 साल बाद जैन मन्दिर बनवा रहा है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 15 मैन रोड के पास निर्माणाधीन मंदिर में जैन समाज के 20वें तीर्थंकर भगवान सुव्रतनाथ की प्रतिमा लगेगी। भगवान मुनि सुव्रतनाथ भगवान इस मंदिर में मूलनायक होंगे। मन्दिर का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। इस मन्दिर की खास बात यह है कि यह मन्दिर दिगम्बर जैन समाज के परिवारों के लोगों के सहयोग से तैयार कराया जा रहा है। करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहे मन्दिर का निर्माण कार्य इस वर्ष पूरा हो जाएगा।

---
पिण्डवाडा से नक्काशी होकर आ रहे पत्थर

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 15 मैन रोड के पास 33 गुणा 60 के भूखण्ड पर मन्दिर का निर्माण कराया जा रहा है। पूरे मन्दिर में छीतर का पत्थर लगाया जा रहा है। इसके नक्काशी का काम देखने लायक है। पूरा पत्थर पिण्डवाडा से नक्काशी होकर आ रहा है।
---

डूंगरपुर में तैयार हो रही मूर्ति
भगवान मुनिसुव्रतनाथ की मूर्ति डूंगरपुर में तैयार हो रही है। मूर्ति 41 इंच की है तथा पारिकर के साथ लगभग 7.5 फीट ऊंची पद्मासन मूर्ति है, जो काले पाषाण की है।

--
भामाशाह देंगे चांदी की मूर्ति

इस मन्दिर में भगवान सुव्रतनाथ के अलावा अन्य जैन तीर्थंकरों की मूर्तियां लगेंगी। इसमें दो भामाशाहों ने 9 इंच की चांदी की दो मूर्तियां देने की घोषणा की है। एक मूर्ति का वजन करीब 12 किलो होगा व इसकी कीमत करीब 12-15 लाख रुपए होगी।
----

मन्दिर निर्माण के लिए दान किया भूखण्ड
शोभा देवी जैन ने इस मंदिर के लिए भूखण्ड खरीद मन्दिर निर्माण के लिए दान किया, जिसकी कीमत करीब 1.10 करोड है। जमीन खरीदने के बाद मन्दिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाया गया। ताकि मन्दिर निर्माण दिगम्बर जैन परिवारों के जनसहयोग से तैयार कराया जा सके। मंदिर के ट्रस्टी सम्पतलाल जैन, महावीर प्रसाद बोहरा, दौलत जैन, राजन जैन, पारसमल जैन, संजय जैन, संदीप जैन है। मंदिर का सिविल कार्य सनतकुमार जैन देख रहे है।

------------
एक मन्दिर स्टेशन पर

दिगम्बर जैन समाज का एक मन्दिर रेलवे स्टेशन पर है। जहां मूलनायक के रूप में जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ निज मन्दिर में विराजित है। इसके साथ जैन समाज के सभी 24 तीर्थंकर की प्रतिमाएं भी है। अब समाज का दूसरा मन्दिर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में बन रहा है।
------

दिगम्बर जैन समाज के लोग मन्दिर में भगवान के दर्शन किए बिना खाना तक नहीं खाते। रोज करीब 8-9 किमी आना कई लोगों के लिए संभव नहीं हो पाता। दिगम्बर जैन समाज के अधिकांश लोग चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रह रहे है। इसलिए जनसहयोग से हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में मन्दिर निर्माण कराया जा रहा है, ताकि लोगों को घर के पास मंदिर दर्शन का मौका मिलेगा।

संदीप जैन, ट्रस्टी
---