
GHANCHI COMMUNITY ने की पहल, जरुरतमंदों को देगा लोन, बच्चों को जोड़ेगा शिक्षा से
जोधपुर।
गौ पालन, दूध-डेयरी के पुश्तैनी काम से जुड़ा घांची समाज सामाजिक कार्यों के साथ अपनी वर्तमान व आने वाली पीढ़ी के विकास के लिए प्रयासरत है। इस कड़ी में घांची समाज का शिक्षा पर फोकस है। इसके साथ ही, समाज के बच्चों के लिए खेलकूद, उनको रोजगार से जोड़ने, जरुरतमंद लोगों की मदद करने जैसे कार्यों को भी प्राथमिकता से ले रहा है। घांची महासभा की वर्तमान कार्यकारिणी इस दिशा में कार्य भी शुरू कर दिया है।
--
उच्च शिक्षा के लिए लोन की पहल
घांची महासभा की ओर से बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए महासभा पहल करते हुए समाज के जरुरतमंद बच्चों, जो उच्च शिक्षा ले रहे है, उनके लिए महासभा की ओर से लोन दिया जाएगा। यह काम महासभा की अर्थ एवं विकास समिति करेगी।
-
अब होगी ई-लाइब्रेरी, उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
महासभा की ओर से समाज के बच्चों के पढ़ने के लिए बुक बैंक की तो सुविधा है। अब आज के आधुनिक तकनीकी युग में नवाचार करते हुए ई-लाइब्रेरी की सुविधा विकसित की जाएगी। जहां बच्चों को हर विषय की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, समाज के बच्चों के लिए आईएएस, आरएएस आदि उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कक्षाएं शुरू की जाएगी। इसमें समाज के विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी।
--
खेलकूद गतिविधियां होंगी
महासभा की ओर से पढ़ाई के अलावा बच्चों के शारीरिक विकास के लिए समय-समय पर खेलकूद गतिविधियां भी आयोजित कराई जाएगी। वहीं, बालिकाओं-महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई, ब्यूटी पार्लर आदि के प्रशिक्षण की व्यवस्था है। इसके लिए जरुरतमंद प्रशिक्षु बालिकाओं-महिलाओं को सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराई जाती है। यह कार्य महासभा की क्रीड़ा, सिलाई व उद्योग समिति करेगी।
---
जरुरतमंदों को मदद
महासभा की ओर से समाज के जरुरतमंद लोगों के पूर्व में समाज के लोगों को जरुरतमंद लोगों को मदद देकर उन्हें सम्बल दिया जाता था। अब वर्तमान कार्यकारिणी इस योजना को नए सिरे से मूर्तरूप देकर समाज के जरुरतमंद लोगों को मदद करेगी।
---
सामाजिक कार्यों के साथ समाज के बच्चों को शिक्षा व खेलकूद के लिए प्रोत्साहित करने पर फोकस रहेगा। इसके लिए हरसंभव मदद देने का प्रयास रहेगा। ताकि समाज के बच्चे इन क्षेत्रों में अपना नाम कर सके।
राजेन्द्रकुमार सोलंकी, अध्यक्ष
घांची महासभा, जोधपुर
---
Published on:
02 Mar 2024 07:42 pm
