
Rajasthan Weather Alert: मौसम विभाग की चेतावनी, 3 दिन बाद आंधी-बारिश का मौसम
जोधपुर. समूचे प्रदेश में पश्चिमी हवा बहने से मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तापमान में उछाल आने से गर्मी अधिक रही। प्रदेश के 8 स्थानों पर पारा 40 डिग्री से ऊपर और 8 स्थानों पर 39 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। फलोदी 41.4 डिग्री के साथ सर्वाधिक गर्म रहा। मौसम विभाग IMD के अनुसार वर्तमान में अधिकांश स्थानों पर दिन का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक है। मारवाड़ में अगले दो दिन बादलों की हल्की आवाजाही रहेगी। 12-13 अप्रेल से एक नया मजबूत पश्चिमी विकसित सक्रिय होगा। इससे राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 13-14 अप्रेल को विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज अंधड़ आने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की आशंका है।
जोधपुर में सर्वाधिक गर्म दिन
जोधपुर में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। यहां अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया जो इस सीजन का सर्वाधिक तापमान है। दोपहर में हवा में नमी 20 फीसदी से कम होने की वजह से मौसम शुष्क रहा। हालांकि शहर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा था जो सामान्य के करीब ही था। सुबह मौसम जरुर सुहाना रहा। बाद में सूरज के चढ़ने के साथ ही वातावरण में तपिश में बढ़ोतरी होने लगी। दोपहर में हवा भी गर्म महसूस हो रही थी। ग्रामीण हिस्सों में भी गर्मी में बढ़ोतरी रही।
प्रदेश में यहां पारा 40 डिग्री से ऊपर
स्थान ----------------- अधिकतम तापमान
फलोदी --------- 41.4
बाड़मेर --------- 40.7
जालोर ---------40.7
जैसलमेर --------- 40.6
जोधपुर --------- 40.2
बीकानेर ---------40.3
डूंगरपुर ---------40.4
फतेहपुर ---------40.0
Published on:
09 Apr 2024 08:30 pm
